# 3 इशान किशन
पटना के रहने वाले इशान किशन रणजी मैचों में झारखंड के लिए खेलते हैं। उन्हें अंडर-19 विश्व कप 2016 के लिए भारतीय टीम के कप्तान के रूप में चुना गया था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कुछ अच्छी पारियाँ खेली हैं, हालांकि उनके विकेट-के पीछे प्रदर्शन में अभी भी सुधार की जरूरत है। इस साल की नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस द्वारा चुना गया था और पहले मैच में चेन्नई के ख़िलाफ़ उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी भी की थी, साथ ही साथ विकेट के पीछे भी इशान का प्रदर्शन अच्छा रहा। इस खिलाड़ी के लिए आरसीबी और मुंबई के बीच नीलामी में होड़ लगी थी, जहां मुंबई ने किशन को 6 करोड़ से भी ज़्यादा क़ीमत में अपने नाम किया। एक युवा खिलाडी होने के नाते वह भविष्य में भारत के लिए एक मजबूत संभावना दिखते हैं।
Edited by Staff Editor