बीते कई वर्षों में दक्षिण अफ्रीका ने कई बेहतरीन आलराउंडर को जन्म दिया, जिनमें जैक्स कालिस, लांस क्लूज़नर और शॉन पोलाक का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन इन खिलाड़ियों के जाने के बाद प्रोटियाज़ टीम में कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनमे से एक नाम एंड्रयू हॉल का है। 7 साल के अपने करियर में हॉल ने 21 टेस्ट और 88 वनडे मैच खेले हैं। साल 2004 में हॉल ने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार 163 रन की पारी खेली थी। जिससे दक्षिण अफ्रीका टेस्ट को ड्रा कराने में सफल रहा था। वह एक प्रभावशाली मध्यम गति के गेंदबाज़ भी थे। उन्होंने वनडे विश्वकप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के दम अफ्रीका को जीत और उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' मिला था। एंड्रयू हॉल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कई बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन आज वह किसी को याद नहीं आ रहे हैं।