न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और मध्यम गति के गेंदबाज़ जैकब ओरम ने 2001 में अपना डेब्यू किया था। वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद कीवी आलराउंडर ने टेस्ट टीम में भी जगह बना ली थी। जहां उन्होंने इस बड़े प्रारूप में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके अलावा वह न्यूज़ीलैंड के वनडे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। ओरम ने 33 टेस्ट में 36 की औसत और 5 शतकों की मदद से 1780 रन बनाये थे। साथ ही उन्होंने 60 विकेट भी लिए थे। उन्होंने 160 वनडे में 2434 रन और 173 विकेट लिए थे। जैकब ओरम, ब्रेंडन मैकुलम जैसे खिलाड़ी के समय उभर रहे थे। ऐसे में उन्हें अपने प्रदर्शन के ज्यादा वाहवाही नहीं मिली।
Edited by Staff Editor