ज़िम्बाब्वे की टीम 1990 के दशक में काफी मजबूत हुआ करती थी। एंडी फ्लावर, हीथ स्ट्रीक, ग्रांट फ्लावर और एलिस्टर कैम्पबेल जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आगे गाए व्हिटल को लोगों ने भुला दिया। व्हिटल टीम के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी हुआ करते थे। उन्होंने कई बेहतरीन प्रदर्शन किए थे। टेस्ट और वनडे में मिलाकर व्हिटल ने 2000 से अधिक रन बनाये थे। मध्यम गति के गेंदबाज़ व्हिटल ने टेस्ट में 51 विकेट और वनडे में 88 विकेट भी लिए थे। व्हिटल के करियर का सबसे यादगार लम्हा 1997 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाना था। उन्होंने ज़िम्बाब्वे की तरफ से 1996 से 2003 के बीच में 3 विश्वकप भी खेले थे। लेखक: अभिनव मेसी, अनुवादक: जितेंद्र तिवारी
Edited by Staff Editor