# 1 अजिंक्य रहाणे (₹ 4 करोड़)
यह निश्चित रूप से सभी खरीदों में सबसे बेहतरीन चुनाव होगा। भारतीय टीम के नियमित सदस्य, अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स टीम में काफी अच्छे से फिट होगें, क्योंकि फ्रैंचाइजी के निलंबन के पहले भी रहाणे उनका प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह राजस्थान को बहुत आवश्यक अनुभव प्रदान करेंगें। रहाणे के पास क्रिकेट की किताब के सभी शॉट हैं और तनावपूर्ण स्थितियों में वह बिलकुल शांत और स्थिर रहते है। साथ ही शीर्ष से लेकर मध्य क्रम तक कहीं भी खेलने की उनकी क्षमता को देखते हुए, रहाणे एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। राजस्थान प्रबंधन को काफी अच्छा महसूस करना चाहिए, सिर्फ 4 करोड़ में उन्हें इस तरह के बड़े नाम को खरीद लिया है। लेखक: ईशान कक्कर अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor