रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी एक्शन की 5 विविधता

482664647-ashwin-of-india-celebrates-dismissing-ab-de-gettyimages-1476086949-800
2. कैरम बॉल
Ravichandran Ashwin

ये गेंद नक़ल बॉल भी कही जाती है , इस गेंद पर सबसे पहले श्रीलंकाई स्पिनर अजंथा मेंडिस ने इजात किया था। अश्विन ने इस गेंद को बखूबी से इस्तेमाल किया है , खासतौर से टेल एंडर्स के खिलाफ जो ये नहीं भांप पाते के गेंद किस ओर घूमेगी और चकमा खा जाते हैं। अश्विन गेंद को बीच से हाथ की दूसरी उंगली की मदद से फ्लिक करते हैं और गेंद राइट हैंड के बल्लेबाज़ के लिए लेग से ऑफ की ओर घूमती है । जिन बल्लेबाज़ों की तकनीक स्पिनर्स के खिलाफ कमज़ोर होती हैं वो इस गेंद की टर्न को भांपने में काफी मुश्किल होती है। अश्विन की इस कैरम गेंद के दो बेहद मशहूर किस्से हैं। एक जब 2014 टी 20 वर्ल्ड कप में उन्होंने हाशिम अमला को अराउंड द विकेट बोल्ड किया था । गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाई और टर्न होकर ऑफ स्टंप पर लगी और अमला गच्चा खा गए । दूसरा किस्सा साल 2015 में कानपुर टेस्ट का है जब अश्विन ने ए बी डिविलियर्स को फंसाया था । अश्विन ने डिविलियर्स को काफी गेंद ऑफ स्पिन डाली और उन्हें ऑफ स्पिन खेलने का आदी कर दिया फिर अचानक से एक कैरम गेंद डालकर बल्लेबाज़ को चकमा दिया , जो विकेट के सामने पाए गए और एलबीडबल्यू करार दिए गए।

Edited by Staff Editor