रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी एक्शन की 5 विविधता

482664647-ashwin-of-india-celebrates-dismissing-ab-de-gettyimages-1476086949-800
3. टॉप स्पिन
110753268-ravichandran-ashwin-of-india-celebrates-gettyimages-1476086722-800

इस गेंद का इस्तेमाल टर्न से ज्यादा बाउंस कराने के लिए किया जाता है और इसलिए इसे डालने का तरीक बिलकुल अलग है । ये गेंद हवा में सीधी रहती है और पिच पर लेदर की बजाए सीम के साथ टप्पा खाती है जिससे गेंद टर्न कम और बाउंस ज्यादा होती है। इसी तरह ओवर स्पिन गेंद को भी ज्यादा हवा दी जाती है जो बल्लेबाज़ के पैर के पास टप्पा खाती है । बल्लेबाज़ ज्यादातर इस ऑफ स्पिन सोचकर टर्न की अपेक्षा करता है और गेंद बल्ले का किनारा छू कर स्पिल या नजदीकी फील्डर्स के पास चली जाती है । क्योंकि इस गेंद में फ्लाइट के साथ ज्यादा बाउंस होती है इसलिए बल्लेबाज़ के बड़े शॉट खेलने की संभावना बढ़ जाती है और ज्यादा ऊंचाई होने के चलते बल्ले का उपरी किनारा लग जाता है।