शेन वॉर्न की तरह इस ऑलराउंडर के करियर में भी कप्तानी की कसर रह गयी थी। उन्होंने तब टीम की कप्तानी की जब स्मिथ चोटिल हुए। इस महान ऑलराउंडर का करियर 19 बरस तक चला था। उन्होंने सफल और विवादित कप्तान हैन्सी क्रोनिये और शॉन पोलाक की भी कप्तानी में खेला था। कालिस शुरुआत में ही कप्तानी की रेस से बाहर हो गये थे। कालिस ने लम्बे समय तक टीम में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में अहम भूमिका अदा की। कालिस ने कभी भी भेदभाव नहीं दिखाया। कालिस के करियर में सिर्फ कप्तानी का ही ठप्पा नहीं लग पाया था। कालिस ने कभी भी कप्तानी के लिए हाथ भी नहीं खड़ा किया और उन्होंने आईपीएल में भी एक सीनियर की तरह खेलते रहे। वह इस वक्त आईपीएल में केकेआर के लिए बतौर कोच जुड़े हुए हैं।
Edited by Staff Editor