5 मर्तबा जब बीच मैदान पर विरोधी टीम के खिलाड़ी से उलझे विराट कोहली

kohlismith-1469712594-800

क्रिकेट में प्रतिभा के धनी विराट कोहली ने कई मैच विजेता पारियां खेली हैं। हाल ही में उन्होंने कई कमाल की पारियां खेलकर अपने खेल को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है। हालांकि कई बार वे अपनी आक्रामकता पर काबू नहीं रख पाए। आज हम आपको पांच ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताने जा रहा हैं जब विराट कोहली विरोधी टीम के खिलाड़ी से उलझ पड़े : कोहली vs स्टीवन स्मिथ (2014) एमएस धोनी की अनुपलब्धता के चलते कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले टेस्ट में कप्तानी की थी। वह इस मैच में स्टीवन स्मिथ से उलझ गए थे। यह घटना चौथे दिन हुई जब रोहित शर्मा ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे और स्टीवन स्मिथ 18 जबकि डेविड वॉर्नर 100 रन पर खेल रहे थे। रोहित ने स्मिथ के खिलाफ एलबीडब्लू की अपील की। स्मिथ ने रोहित पर शब्दों से कुछ पलटवार किया जो कोहली को सही नहीं लगा। कोहली उस समय पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। वह स्टंप्स के पास आए और स्मिथ के बर्ताव के प्रति रोष व्यक्त किया। फिर उन्होंने स्मिथ को आक्रामक रूप में कहा, 'अपनी सीमा में रहो।' अंपायर और डेविड वॉर्नर ने आकर विराट और स्मिथ को अलग-अलग किया। विराट के फील्डिंग पर पहुंचने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों के बीच बातों-बातों में विवाद होता दिखता रहा। कोहली vs रूबल होसैन (2011) kohlihossain-1469712136-800 विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया। कोहली ने रूबल होसैन की एक गेंद पर डिफेंस किया, तभी गेंदबाज ने विराट को घूर कर देखा । विराट ने तभी जवाब दिया कि चल बॉल डाल, बॉल कर और फिर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। होसैन ने बात में बताया कि उनके और विराट के बीच कई बार विवाद हो चुका है। इससे पहले 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान भी दोनों में विवाद हुआ था। कोहली vs गंभीर (2013) kohligambhir-1469712267-800 एक ही राज्य से ताल्लुक रखने वाले गंभीर और कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से साथ खेल चुके हैं। करियर की शुरुआत में कोहली और गंभीर के बीच मध्यक्रम में कई साझेदारियां की है, विशेषकर कोलकाता में 224 रन की साझेदारी जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका को मात दी थी। इसके बावजूद गंभीर और विराट के बीच आईपीएल में विवाद हुआ था। यह मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच खेला जा रहा था। कोहली ने 10वें ओवर में स्वीपर ओवर में हवा में शॉट खेला और आउट हो गए, जिसके बाद गंभीर अपनी टीम के साथ गर्मजोशी के साथ जश्न मनाने लगे। इस दौरान विराट को गंभीर पर गुस्सा आया और दोनों के बीच अभद्र भाषा में विवाद बढ़ गया। रजत भाटिया ने आकर बीच-बचाव किया और फिर खिलाड़ियों व अंपायरों ने मामले को ठंडा करने में अहम भूमिका निभाई। कोहली vs ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स (2012) kohliaus-1469712379-800 खेल के सबसे लंबे प्रारूप का कम अनुभव प्राप्त करने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए विराट कोहली ने एडिलेड में शानदार पारी खेली। हालांकि 99 रन पर वह रनआउट होते-होते बचे और फिर कोहली व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच विवाद होने लगा। इस बार रिकी पोंटिंग ने आकर कोहली को शांत किया, जिसमें कोहली ने फील्डर्स की तरफ बल्ले से संकेत देते हुए अपनी बात कही। कोहली ने इसके बाद शतक पूरा किया और शतक जमाकर अपना गुस्सा जश्न मनाने के दौरान व्यक्त किया। कोहली vs मिचेल जॉनसन (2014) kohlijohnson-1469712468-800 विराट कोहली और मिचेल जॉनसन के बीच कई बार विवाद हो चुका है जो इस वर्ष भारत में संपन्न वर्ल्ड टी20 तक जारी रहा। 2014 में कोहली शानदार फॉर्म में थे और खौफनाक फॉर्म वाले जॉनसन उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रहे थे। कोहली जब 84 रन पर थे, तब जॉनसन ने डिफेंस की गई गेंद को उठाया और कोहली की तरफ फेंका जो बल्लेबाज के पैर पर जाकर लगी। इसके बाद कोहली ने स्लिप के पास से चौका मारा तब जॉनसन ने बल्लेबाज को उकसाने के इरादे से कुछ कहा, जवाब में कोहली ने भी भड़कीले अंदाज में जवाब दिया। ओवर पूरा करने के बाद जब जॉनसन अपनी जगह पर जा रहे थे, तब कोहली शांत नहीं हुए और वह अंपायर से भी गर्मजोशी से बात करते हुए नजर आए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications