एक ही राज्य से ताल्लुक रखने वाले गंभीर और कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से साथ खेल चुके हैं। करियर की शुरुआत में कोहली और गंभीर के बीच मध्यक्रम में कई साझेदारियां की है, विशेषकर कोलकाता में 224 रन की साझेदारी जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका को मात दी थी। इसके बावजूद गंभीर और विराट के बीच आईपीएल में विवाद हुआ था। यह मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच खेला जा रहा था। कोहली ने 10वें ओवर में स्वीपर ओवर में हवा में शॉट खेला और आउट हो गए, जिसके बाद गंभीर अपनी टीम के साथ गर्मजोशी के साथ जश्न मनाने लगे। इस दौरान विराट को गंभीर पर गुस्सा आया और दोनों के बीच अभद्र भाषा में विवाद बढ़ गया। रजत भाटिया ने आकर बीच-बचाव किया और फिर खिलाड़ियों व अंपायरों ने मामले को ठंडा करने में अहम भूमिका निभाई।