Ad
विराट कोहली और मिचेल जॉनसन के बीच कई बार विवाद हो चुका है जो इस वर्ष भारत में संपन्न वर्ल्ड टी20 तक जारी रहा। 2014 में कोहली शानदार फॉर्म में थे और खौफनाक फॉर्म वाले जॉनसन उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रहे थे। कोहली जब 84 रन पर थे, तब जॉनसन ने डिफेंस की गई गेंद को उठाया और कोहली की तरफ फेंका जो बल्लेबाज के पैर पर जाकर लगी। इसके बाद कोहली ने स्लिप के पास से चौका मारा तब जॉनसन ने बल्लेबाज को उकसाने के इरादे से कुछ कहा, जवाब में कोहली ने भी भड़कीले अंदाज में जवाब दिया। ओवर पूरा करने के बाद जब जॉनसन अपनी जगह पर जा रहे थे, तब कोहली शांत नहीं हुए और वह अंपायर से भी गर्मजोशी से बात करते हुए नजर आए।
Edited by Staff Editor