#2 वनडे क्रिकेट में टीम द्वारा 500 का स्कोर
इंग्लैंड की टीम हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में 500 के स्कोर से मात्र 19 रन पीछे रह गयी। इंग्लैंड की पारी 481 रनों पर रुक गयी जबकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अंतिम 4 ओवरों में सिर्फ 31 रन दिए थे। उसी दिन 19 जून 2018 को इंडिया ए ने लीस्टरशायर के खिलाफ 458 का स्कोर बनाया था। यह स्कोर लिस्ट ए क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था जिसे इंग्लैंड ने पीछे छोड़ दिया। हालांकि, लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 496 है जो सरे ने 2007 में गूलस्टरशायकृर के खिलाफ बनाया था। सभी टीमों के पास हार्ड हिटिंग बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बनाने की तरफ़ देखते रहते हैं। इसके साथ ही कंडीशन और नियम भी उनके पक्ष में हैं। जिस तरह से क्रिकेट लगातार बल्लेबाजों के पक्ष में झुकता जा रहा है वैसे में अब वह दिन दूर नहीं कि टीम वनडे क्रिकेट में 500 रन बना देगी।