#3 टी20 में टीम द्वारा 300 का स्कोर
टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है जो उसने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में बनाया था। उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 65 गेंदों पर 145 रनों की पारी खेली थी। आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 263 का स्कोर बनाया था। इसी मैच में गेल ने 175* रनों की पारी खेली थी। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड सबसे पहले श्रीलंका के नाम था। पहले टी20 विश्वकप में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 260/6 का स्कोर बनाया था। हालांकि हाल ही में टी20 में केन्या ने बर्मुडा के ख़िलाफ़ 270 रन बनाते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है, इस मैच को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा नहीं हासिल था इसलिए ये टी20 का रिकॉर्ड है। जिस तरह से बल्लेबाज टी20 के विशेषज्ञ होते जा रहे हैं और मैदान भी छोटे होते जा रहे हैं। ऐसे में कभी भी टी20 मैच में 300 का स्कोर बन सकता है।