# वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक
2010 में सचिन तेंदुलकर द्वारा वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बनाने से पहले वनडे का व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर 194 था जो सईद अनवर ने 1997 और चार्ल्स कोवेंट्री ने 2009 में बनाया था। पहला दोहरा शतक लगने में 2962 वनडे मैच लग गये। मास्टर ब्लास्टर के उस दोहरे शतक के बाद सबकुछ बदल गया और अगले करीब 1000 वनडे मैचों में 6 दोहरे शतक लग चुके हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वनडे क्रिकेट भी कितना बदल गया है। वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 264 रन है जो रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। बल्लेबाज अब जिस तरह बल्लेबाजी करने लगे हैं और नियम भी उनके पक्ष में बन चुके हैं। ऐसे में जल्द ही वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor