#5 9 गेंदों में अर्धशतक
अब तक जितने भी रिकॉर्ड्स की बात हुई उसमें से सबसे मुश्किल और क़रीब क़रीब नमुमकिन जैसा रिकॉर्ड यही है, जिन्हें क्रिकेट के बारे में थोड़ा भी ज्ञान होगा उन्हें पता होगा कि अर्धशतक बनाने में कम से कम 9 गेंद चाहिए। अभी सबसे तेज ़अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह और क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 12 गेंदों में यह पचासा पूरा किया था। युवी ने पहले टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ यह पारी खेली थी वहीं गेल ने बिग बैश 2016 में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ ये रन बनाएं थे। आजकल सीमित ओवरों के खेल में जिस तरह की सपाट पिच बनने लगे हैं और बल्लेबाज जिस आसानी ने छक्के मारने लगे हैं, उसे देखते हुए यह रिकॉर्ड भी शायद जल्द बन जाये। इस रिकॉर्ड को बनाने का मतलब होगा कि लगातार 9 गेंदों पर छक्के लगाना, जो मुश्किल ज़रूर है लेकिन क्रिकेट में नमुमकिन कुछ भी नहीं। लेखक- विश्वनाथ रेड्डी अनुवादक- ऋषिकेश सिंह