5 बातें जो धोनी की नम्बर वन टीम से कोहली की टीम को अलग करती है

CRICKET-AUS-IND
#4 बतौर बल्लेबाज़ कोहली के आंकड़े धोनी से बेहतर
CRICKET-IND-NZL

कहा जाता है कि कई खिलाड़ियों कप्तानी का ज्यादा भार महसूस करने लगते हैं और जिससे उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ता है और उनके आंकड़े गिरने लगते हैं। लेकिन ऐसा कोहली और धोनी दोनों के साथ नहीं हुआ और दोनों खिलाड़ियों के कप्तान रहते और न रहते हुए प्रदर्शन पर बल्लेबाज़ी पर प्रभाव नहीं पड़ा। लेकिन जब दोनों की तुलना की जाए तो देखने में आया है कि कोहली को कप्तानी मिलने से पहले का बल्लेबाज़ी प्रदर्शन और कप्तानी के बाद का प्रदर्शन धोनी से काफी बेहतर है। धोनी के बल्लेबाज़ी आंकड़े ( बतौर कप्तान) मैच 60 पारियां 96 रन 3454 औसत 40.63 शतक 5 अर्धशतक 24 धोनी के बल्लेबाज़ी आंकड़े ( नॉन-कैप्टन) मैच 30 पारियां 48 रन 1422 औसत 33.07 शतक 1 अर्धशतक 9 ओवरऑल : मैच 90 पारियां 144 रन 4876 औसत 38.09 शतक 6 अर्धशतक 33 कैप्टन और नॉन कैप्टन में बल्लेबाज़ी औसत में अंतर : +7.56 कैप्टन बनने के बाद और ओवरऑल औसत में अंतर : +2.54 कोहली के बल्लेबाज़ी आंकड़े ( बतौर कप्तान) मैच 17 पारियां 27 रन 1456 औसत 53.92 शतक 6 अर्धशतक 2 कोहली के बल्लेबाज़ी आंकड़े ( नॉन-कैप्टन) मैच 31 पारियां 55 रन 2098 औसत 41.13 शतक 7 अर्धशतक 10 ओवरऑल : मैच 48 पारियां 82 रन 3554 औसत 45.56 शतक 13 अर्धशतक 12 कैप्टन और नॉन कैप्टन में बल्लेबाज़ी औसत में अंतर : +12.79 कैप्टन बनने के बाद और ओवरऑल औसत में अंतर : +8.36 आंकड़ो से साफ देखा जा सकता है कि कप्तान बनने के बाद टेस्ट क्रिकेट में कोहली के खेल का स्तर काफी ऊपर गया है और वो बल्लेबाज़ी में दूसरों के लिए उद्धारण पेश कर रहे हैं। हालाहि में कोहली दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं और कप्तान बनने के बाद पहली तीन पारियों में शतक जड़ने वाले कोहली विश्व के पहले कप्तान हैं। धोनी के आंकड़े भी टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद सुधरे हैं लेकिन कोहली के कप्तान बनने से पहले और कप्तान बनने के बाद के आकड़ों में हैरान कर देने वाला अंतर है।

App download animated image Get the free App now