5 कैरेबियाई खिलाड़ी जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया

c1

कुछ क्रिकेटर को किसी एक खास टीम के विरुद्ध खेलने में ज़्यादा मज़ा आता है। अब ये चाहे उनका विरोधी गेंदबाजी आक्रमण पर दबदबा बनने के कारण से हो या फिर परिस्थिति की वजह से। कुछ ऐसे कैरेबियन खिलाड़ी हैं जिन्हे भारत के ख़िलाफ़ खेलना अधिक पसंद है। देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, जिनमें जिमी ऐडम्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जिमी ने भारत के खिलाफ बस तीन ही टेस्ट मैच खेले हैं। इन तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 173.33 की शानदार औसत से 520 रन बनाए हैं, जिनमें दो अर्द्धशतक और दो शतक भी शामिल हैं। हालांकि उनका सफर ज़्यादा लंबा नहीं रहा पर उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को आज भी याद किया जाता है। यहां ऐसे कुछ पांच कैरेबियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के विरुद्ध टेस्ट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है: #5 रोहन कनहाई वेस्टइंडीज टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं रोहन कनहाई, जिन्हें भारत के विरुद्ध खेलना हमेशा से पसंद रहा है। उनके ये आंकड़े इस बात की पुष्टि भी करते हैं। अपने करियर में रोहन ने कुल 79 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनका बल्लेबाज़ी औसत 47.5 का रहा है पर यही औसत भारत के विरुद्ध बल्लेबाज़ी करते हुए 62.7 का हो जाता है। कनहाई 1960 के दशक के बल्लेबाज़ थे पर उन्हे उनके अद्भुत शॉट्स के लिए जाना जाता है। उनका फॉलिंग हुक शॉट आज भी मशहूर है। खास कर ऐसे शॉट वो भारत के विरुद्ध ज़्यादा खेलते थे। भारत के ख़िलाफ़ उन्होंने 18 टेस्ट मैच में 62.7 की औसत से 1,693 रन बनाए हैं। #4 क्लाईव लॉयड c2 क्लाईव लॉयड ना सिर्फ अपने जमाने के एक बेहतरीन बेल्लेबाज़ थे बल्कि एक सफल कप्तान भी रहे हैं। अपने क्रिकेट के सफर में उन्होंने कुल 110 टेस्ट मैच खेलते हुए 46.7 की औसत से 7,500 रन भी बनाए हैं। लॉयड को भी भारत के विरुद्ध बल्लेबाज़ी करने में बड़ा मज़ा आता था। टेस्ट में वेस्टइंडीज की तरफ से भारत के विरुद्ध सबसे ज़्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड लॉयड के ही नाम है। भारत के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में कुल सात शतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 242 रन रहा है। इन दोनों देशों के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में लॉयड के अलावा सुनील गावस्कर हैं जिनके 2,749 रन हैं। भारत के खिलाफ खेले गए 28 टेस्ट मैचों में लॉयड ने 58.6 की औसत से 2,344 रन बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल हैं। #3 शिवनारायण चंद्रपॉल c3 अपने अद्भुत बल्लेबाज़ी अंदाज़ से वेस्टइंडीज टीम की शान रहे चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ रहे हैं। अपने क्रिकेट सफर में उन्होंने 50 के ऊपर के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 12,000 के करीब रन बनाए हैं। वैसे तो चंद्रपॉल ने सभी टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं और उनका औसत 42 का रहा है, भारतीय टीम चंद्रपॉल की सबसे पसंदीदा विरोधी थी। भारत के विरुद्ध खेलते हुए चंद्रपॉल ने 25 टेस्ट मैचों में 63.8 के औसत से 2,171 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सात शतक भी लगाए हैं। #2 गैरी सॉबर्स c4 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े ऑलराउंडर रहे हैं सर गारफील्ड सॉबर्स। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 8,000 रन बनाए हैं वहीं गेंदबाजी में 200 से ज़्यादा विकेट हासिल किए हैं। भारत के खिलाफ खेलते हुए सॉबर्स ने मात्र 18 मैचों में शानदार 83.5 के औसत से 1,920 रन बनाए हैं जिनमें 8 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं। भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा बेहतरीन रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैचों में सॉबर्स के 8 शतकों से ज़्यादा सिर्फ एक बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने 13 शतक लगाए हैं। #1 एवरटन वीक्स c5 एवरटन वीक्स क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका पूर टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है और उन्होंने अपनी हर विरोधी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। वीक्स को भारत के खिलाफ खेलने में सबसे ज़्यादा मज़ा आता था। भारत के बाद उनका सबसे बेहतरीन औसत पाकिस्तान के खिलाफ रहा है। भारत के खिलाफ खेलते हुए 10 टेस्ट मैचों में वीक्स ने 106.78 के औसत से 1,495 रन बनाए हैं जिनमें 7 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। साथ ही साथ उनके नाम भारत के विरुद्ध एक बार भी डक पर आउट ना होने का भी रिकॉर्ड है।