अलविन कालीचरण भारतीय मूल के वेस्टइंडीज टीम में खेलने वाले एक और बड़े खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के 1972-81 तक खले है। अपने दिनों में अलविन को दाएँ हाथ का एक स्टाईलिश बल्लेबाज़ माना जाता था। कालीचरण को उनकी बल्लेबाज़ी अंदाज़ के लिए भी जाना जाता है। बल्लेबाज़ी के साथ साथ वो एक सफल ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ भी थे। कालीचरण साल 1973 के विस्डन क्रिकेटर भी रहे हैं। वो उस विजयी वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा रहे हैं जिसने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। 1977-78 में क्लाईव लायड के टीम के कप्तान के रोप में इस्तीफ़े के बाद कालीचरण को टीम का कप्तान बनाया गया था। अपने सफर में उन्होंने 66 टेस्ट मैच खले हैं जिसमें उन्होंने 4399 रन बनाए हैं।
Edited by Staff Editor