त्रिनिडाड से आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश रामदिन ने साल 2005 में अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू श्रीलंका और भारत के विरुद्ध किया। दिनेश के पूर्वज भोजपूरी मूल के हैं। उनके नाम विकेटकीपर के तौर टेस्ट में व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है जबकि वनदे में ऐसा करने वाले वो दूसरे वेस्टइंडियन विकेटकीपर हैं। साल 2011 में रामदिन को त्रिनिडाड और टोबैगो का कप्तान भी बनाया गया, और वो भी भारतीय मूल के खिलाड़ी डैरेन गंगा की जगह पर। उनके नाम टेस्ट में चार शतक भी दर्ज हैं जिसमें दो इंग्लैंड के विरुद्ध है और एक-एक शतक बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के विरुद्ध है। वनडे में भी उनके नाम दो शतक दर्ज हैं। साल 2014 में उन्हें डैरेन सैमी की जगह टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया था।
Edited by Staff Editor