5 विकेटकीपर जिनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा शिकार का रिकॉर्ड है

महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय
महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय

# एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया/आईसीसी)

एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

विश्व के महानतम विकेटकीपर-बल्लेबाजों में शुमार एडम गिलक्रिस्ट वनडे में सबसे ज्यादा शिकार के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 286 और आईसीसी वर्ल्ड XI की तरफ से एक मैच खेलने वाले गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में 472 शिकार किये, जिसमें 417 कैच और 55 स्टंपिंग शामिल है। उन्होंने अपने करियर में 6 बार एक पारी में 6 शिकार का रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड उन्होंने 2000 में दक्षिण अफ्रीका, 2003 में इंग्लैंड और नामीबिया, 2004 में श्रीलंका एवं 2007 और 2008 में भारत के खिलाफ बनाया था।

# कुमार संगकारा (श्रीलंका/आईसीसी/एशिया XI)

कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार का विश्व रिकॉर्ड फिलहाल श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम है। श्रीलंका के लिए 397, एशिया XI के लिए 4 और आईसीसी वर्ल्ड XI के लिए 3 मैच खेलने वाले संगकारा ने अपने करियर में 482 शिकार किये, जिसमें 383 कैच और 99 स्टंपिंग शामिल है। 2002 में नीदरलैंड्स और 2005 में आईसीसी वर्ल्ड XI के खिलाफ उन्होंने एक पारी में 5 शिकार का रिकॉर्ड बनाया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now