7 फ़रवरी 2018 को भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में सीरीज़ का तीसरा वनडे जारी था। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व के ऐसे चौथे विकेटकीपर बन गए जिन्होंने 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में 400 से ज़्यादा शिकार किए हैं। फ़िलहाल सिर्फ़ श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और साउथ अफ़्रीका के मार्क बाउचर ही धोनी से आगे हैं।
क्रिकेट के खेल में विकेट कीपिंग सबसे मुश्किल ज़िम्मेदारियों में से एक है। एक विकेट कीपर के पास सजगता, चतुराई, रफ़्तार और ताक़त होनी चाहिए जिस्से बल्लेबाज़ को आउट किया जा सके, भले ही वो विकेट कैच लपकते हुए हासिल हो या फ़िर स्टंपिंग के ज़रिए। इसके अलावा एक विकेट कीपर विपक्षी बल्लेबाज़ को रन आउट करने में भी अहम भूमिका निभाता है। वो स्टंप के पीछे रन को रोकने में भी मदद करता है।
हम यहां उन 5 विकेटकीपर के बार में बता रहें जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा संख्या में विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों का शिकार किया है।