#2 एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की महानता किसी से भी छिपी नहीं है। इस क्रिकेटर ने साल 1996 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। गिली शिकार करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने कैच और स्टंपिंग के ज़रिए कुल 472 बल्लेबाज़ों को आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया के इस विकेट कीपर में 287 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 281 पारियों में विकेट कीपिंग का मौक़ा मिला है। इस दौरान उन्होंने 417 कैच और 55 स्टंपिंग के ज़रिए शिकार किए हैं। प्रति इंनिंग उनके शिकार करने का औसत 1.679 है। गिली तुरंत फ़ैसला लेने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने साल 2008 में वनडे करियर से संन्यास ले लिया था। वनडे के अलावा वो टेस्ट में भी कमाल दिखाते थे। क्रिकेट के सबसे लंबे फ़ॉर्मेट में उन्होंने 416 शिकार किए हैं जिसमें 379 कैच और 37 स्टंपिंग शामिल है। गिली ने 96 टेस्ट मैच और 191 पारियों में विकेट कीपिंग की है।