एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले 5 विकेट कीपर

#4 महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत के पहले और विश्व के चौथे ऐसे विकेटकीपर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 400 से ज़्यादा शिकार किए हैं। धोनी ने साल 2004 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और वो आज तक इस ज़िम्मेदारी को निभा रहे हैं। उन्होने अब तक 315 मैच खेले हैं जिनमें से 310 मैच में उन्हें विकेट कीपिंग का मौक़ा मिला है। मौजूदा वनडे सीरीज़ के तीसरे मैच में केपटाउन शहर के न्यूलैंड्स मैदान में भारत और साउथ अफ़्रीका के मैच में धोनी ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने इस मैच में अपने करियर का 400वां शिकार किया जब प्रोटियाज़ टीम के कप्तान एडेन मार्करम को उन्होंने स्टंपिंग के ज़रिए आउट किया था। प्रति इंनिंग उनके शिकार करने का औसत 1.293 है। धोनी ने 90 टेस्ट मैच की 166 पारियों में विकेट कीपिंग की है। इसमें उन्होंने 294 शिकार किए हैं, जिनमें 256 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल है।