#5 मोईन ख़ान
Ad
पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर मोईन ख़ान ने साल 1990 में अपने वनडे करियर का आग़ाज़ किया था। उन्होंने 219 वनडे मैच की 209 पारियों में विकेट कीपिंग की थी। इस दौरान उन्होंने 287 शिकार किए थे, जिनमें 214 कैच और 73 स्टंपिंग शामिल थे। प्रति इनिंग उनके शिकार करने का औसत 1.373 था। साल 2004 में मोईन ख़ान ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 69 टेस्ट मैच खेले थे जिनमें उन्होंने अपने नाम 128 कैच और 20 स्टंपिंग किए थे। मोईन ने अपने विकेटकीपिंग करियर में कई विश्व स्तर के गेंदबाज़ों की गेंद पर शिकार किए हैं जिनमें वसीम अकरम, वक़ार युनिस, शोएब अख़्तर जैसे तेज़ गेंदबाज़ और सक़लैन मुश्ताक और मुश्ताक अहमद जैसे स्पिनर का नाम शामिल है। लेखक – पवन सुरेश अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor