एमएस धोनी समेत 5 विकेटकीपर बल्लेबाज जिनके नाम IPL में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं 

एमएस धोनी के नाम आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन दर्ज हैं
एमएस धोनी के नाम आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन दर्ज हैं

Most runs as Wicketkeeper batter in IPL: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल, सभी जगह विकेटकीपर की भूमिका में बदलाव आ चुका है। पहले कीपिंग को ज्यादा महत्व दिया जाता था लेकिन अब सभी जगह ऐसे खिलाड़ी को इस काम के लिए चुना जाता है, जो बल्लेबाजी में भी माहिर हो। आईपीएल इतिहास में हमें कई जबरदस्त विकेटकीपर बल्लेबाज देखने को मिले हैं, जिन्होंने विकेटों के पीछे अपने हुनर दिखाने के अलावा बल्लेबाजी में भी धमाल किया है। इस मामले में सबसे आगे दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं, जिन्होंने हाल ही में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 5000 रन पूरे किये।

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं:

5. क्विंटन डी कॉक (2812 रन)

दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक आईपीएल में कई सीजन से खेल रहे हैं और लीग के सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। मौजूदा सीजन में डी कॉक को कीपिंग का मौका कम मिला है लेकिन इससे पहले उन्होंने लम्बे समय तक ऐसा किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में डी कॉक ने 90 मैचों में 33.48 की औसत से 2812 रन बनाये हैं।

4. ऋषभ पंत (2850 रन)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम भी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है। पंत ने अभी तक 95 मैचों में 35.63 औसत से 2850 रन बनाये हैं। बाएं हाथ का खिलाड़ी अभी युवा है और आगे कई सीजन खेलते हुए नजर आएगा, ऐसे में उनके आंकड़ों में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है।

3. रॉबिन उथप्पा (3011)

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रॉबिन उथप्पा तीसरे स्थान पर हैं। उथप्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग में 114 मैचों में 3011 रन बनाये हैं।

2. दिनेश कार्तिक (4369 रन)

आईपीएल के पहले सीजन से ही खेलने वाले दिनेश कार्तिक का नाम विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों के मामले में दूसरे स्थान पर है। कार्तिक ने अपने करियर के दौरान अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए 230 मैचों में 4369 रन बनाये हैं।

1. एमएस धोनी (5051 रन)

एमएस धोनी आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। 42 वर्ष की उम्र होने के बावजूद आईपीएल 2024 में धोनी के जोरदार शॉट का गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिख रहा और इसी सीजन वह लीग में 5000 रन पूरे करने में भी कामयाब रहे। धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर खेले 251 मैचों में बल्लेबाजी के दौरान 5051 रन बनाये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications