काफ़ी लंबे समय से संजू सैमसन को टीम इंडिया का अलगा सितारा माना जा रहा है। वो लगातार घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी उनका जलवा कायम है। वो विश्व के बेहतरीन गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ भी अच्छी बैटिंग कर सकते हैं। स्टंप के पीछे भी वो काफ़ी कारगर हैं। वो भारत की तरफ़ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। अब वक़्त आ गया है कि संजू को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी जाए। लाल गेंद की क्रिकेट उनका इंतज़ार कर रही है।
Edited by Staff Editor