इस बात में कोई शक नहीं कि भारतीय क्रिकेट फ़ैंस और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि केएल राहुल टीम इंडिया में लंबे वक़्त तक बरक़रार रहे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि राहुल तीनों फ़ॉर्मेट में अच्छा खेल दिखा सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार शतक के बाद वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। हांलाकि टीम इंडिया के बाक़ी बल्लेबाज़ों का भी यही हाल है। केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर कभी भी विकेटकीपिंग नहीं की है, लेकिन घरेलू मैच और आईपीएल में वो दस्ताने के साथ देखे गए हैं। राहुल को बल्लेबाज़ी के अलावा विकेटकीपिंग की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है। लेखक- भाव पटेल अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor