Ad
स्मृति मंधाना के बचपन के कोच के मुताबिक स्मृति के आइडल कुमार संगकारा थे। लेकिन उनके खेलने के स्टाइल से हमे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की याद आ जाती है। स्मृति का खेलने का स्टाइल बिल्कुल दादा की तरह है। गांगुली की ही तरह मंधाना भी किसी भी शॉट को काफी खूबसूरती से कट करती हैं। थोड़ी सी भी जगह मिलने पर वो गेंद को प्वॉइंट और बैकवर्ड प्वॉइंट के गैप से काफी खूबसूरती से निकालती हैं। थर्ड मैन की तरफ गाइड करके सिंगल निकालने की कला भी उनके अंदर बखूबी है। अगर गेंद शॉर्ट है और सीधी आ रही है तो मंधाना उसे पुल जरुर करेंगीं भले ही वो बाउंड्री लाइन तक पहुंचे या नहीं। उनकी यही सब खूबी उन्हे सौरव गांगुली के समान बनाती है।
Edited by Staff Editor