5 वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसको लेकर अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम गर्व कर सकती है

#4 राशिद ख़ान सबसे तेज़ 100 वनडे विकेट हासिल कर ICC रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर

अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने साल 2016 में कहा था कि हमारी टीम ने काफ़ी दिल जीत लिए अब मैच जीतने का वक़्त आ गया है। इसी टीम के राशिद ख़ान ने मोहम्मद नबी की इस बात को गंभीरता से लेते हुए नतीजों पर ध्यान देना शुरु कर दिया। इस लेग स्पिनर को पता है कि गुगली, लेग ब्रेक और फ़्लिपर्स कब और कैसे फेंकना है। राशिद ने ख़ाक से ख़ास तक का सफ़र काफ़ी तेज़ गति से किया है। साल 2015 में 17 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, और 3 साल से कम समय में इस फ़िरकी गेंदबाज़ ने 100 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने 44 वनडे मैच में ये उपलब्धि हासिल की है। राशिद ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 52 मैच में 100 विकेट लिए थे। इसके अलावा वो सबसे कम उम्र में आईसीसी की वनडे और टी-20 रैंकिंग में पहले नंबर के गेंदबाज़ बने थे।