साल 2017 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए रिकॉर्ड तोड़ साल रहा। इस साल विराट कोहली ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा, कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। साल 2017 के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के मैचों में ना खेलने के बावजूद कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरे साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2017 में कई रिकॉर्ड भी तोड़े। आइए जानते हैं साल 2017 में विराट कोहली के जरिए तोड़े गए 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में:
#5 कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में एकदिवसीय मैचों में सबसे ज़्यादा रन
एक कैलेंडर वर्ष में एकदिवसीय मैचों में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड करीब 10 सालों से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम दर्ज था। लेकिन साल 2017 में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रिकी पॉन्टिंग का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक कैलेंडर वर्ष में एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने एकदिवसीय मैचों में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 1424 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड को साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तोड़ दिया। विराट कोहली ने कप्तान के तौर 26 मैच खेलते हुए 1460 रन बनाए और रिकी पॉन्टिंग को कप्तान के तौर पर एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया। इसके साथ ही खास बात ये भी रही कि विराट कोहली को इसी साल 2017 में एकदिवसीय टीम की कप्तानी स्थायी तौर पर मिली थी। विराट कोहली ने साल 2017 में 26 एकदिवसीय मैच खेले और 75 से ज्यादा की औसत से 1460 रन बनाए। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 99 की रही।
#4 कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज़्यादा दोहरे शतक
वेस्टइंडीज़ के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को भी विराट कोहली ने साल 2017 में नहीं छोड़ा और उनका भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाना का रिकॉर्ड दर्ज था। जिसे विराट कोहली ने साल 2017 में तोड़ दिया। अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहली को साल 2015 में टेस्ट कप्तानी मिली थी। जिसके बाद महज 3 साल में ही विराट कोहली ने ब्रायन लारा का ये काफी पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। कप्तानी के पहले साल विराट कोहली के बल्ले से एक भी दोहरा शतक नहीं निकला। टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के दूसरे साल तीन और कप्तानी के तीसरे साल बैक-टू-बैक तीन दोहरे शतक ठोक कर विराट कोहली ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही बैक-टू-बैक दोहरे शतक लगाने के मामले में विराट कोहली विश्व के सातवें और भारत में विनोद कांबली के बाद दूसरे खिलाड़ी बने। कप्तान के तौर पर दोहरे शतक लगाने के मामले में ब्रायन लारा ने जहां 85 पारियों में 5 दोहरे शतक लगाए तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने 50 पारियां खेलकर अब तक 6 दोहरे शतक लगाएं हैं। वहीं, विराट कोहली की मौजूद फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले सालों में ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
#3 एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज़ 8000 और 9000 रन
एकदिवसीय मैचों में विराट कोहली बड़ी तेज़ी के साथ रन बटोरते जा रहे हैं। इसी के साथ विराट कोहली ने साल 2017 में सबसे तेज 8000 रन और उसके बाद 9000 रन पूरे किए। साल 2017 की शुरुआत में विराट कोहली ने 8000 रनों का आंकड़ा भी नहीं छूआ था लेकिन साल खत्म होने तक विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। विराट कोहली से पहले एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 8000 और 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड विराट कोहली ने नाम दर्ज है। साल 2017 में खेले गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अपने 8000 रन पूरे किए थे। विराट कोहली ने 8000 रन पूरे करने में 175 पारियां खेली, जो कि एबी डीविलियर्स से 7 पारियां कम है। एबी डीविलियर्स ने ये रिकॉर्ड साल 2015 में बनाया था। वहीं साल 2017 के फरवरी महीने में एबी डीविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज 9000 रन पूरे किए थे लेकिन साल 2017 के खत्म होते-होते विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और एबी डीविलियर्स को पछाड़ दिया। 9000 रन तक पहुंचने के लिए विराट ने 194 पारियां खेली। इसके साथ ही 200 पारियों के अंदर ही 9000 रन तक पहुंचने के मामले में विराट कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं। विराट ने भी अपने 9000 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे किए।
#2 एक कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक
साल 2017 में तो मानो विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्डस् के पीछे हाथ धोकर पड़ गए थे। विराट कोहली एक के बाद एक रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड तोड़े जा रहे थे। इस क्रम में विराट कोहली ने रिकी पॉन्टिंग के एक कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़कर रख दिया। रिकी पॉन्टिंग ने साल 2005 में एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के तौर पर 9 शतक लगाए थे, इसके बाद साल 2017 में विराट कोहली ने रिकी पॉन्टिंग का ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। विराट कोहली के नाम साल 2017 में एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के तौर पर 11 शतक दर्ज हो गए हैं। साल 2017 में विराट कोहली को कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट की कमान मिल गई और पहले साल में ही उन्होंने रिकी पॉन्टिंग का ये 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस साल श्रींलका के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर उन्होंने अपने 10 शतक पूरे किए और अगले मैच में फिर से शतक लगाकर इस आंकड़े को उन्होंने 11 कर दिया। हालांकि विराट कोहली एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी खिलाड़ी के जरिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से एक कदम पीछे ही रह गए। वहीं शतकों के मामले में विराट कोहली ने इस साल रिकी पॉन्टिंग के एकदिवसीय मैचों में लगाए शतकों के मामले में भी उनको पछाड़ दिया है और सचिन तेंदुलकर के बाद अब एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम दर्ज हैं और विराट को बाद रिकी पॉन्टिंग के नाम तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा शतक दर्ज है। हालांकि एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के तौर पर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली फिर भी रिकी पॉन्टिंग से 15 रन पीछे रह गए।
#1 टेस्ट मैचों में लगातर शतक और दोहरे शतक
साल 2017 में विराट कोहली के बल्ले से एक के बाद एक दोहरा शतक निकला। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक लगाए हों। विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज तीन बार से ज्यादा ऐसा कारनामा करने में कामयाब नहीं हो पाया था। साल 2017 में विराट कोहली ने अपना पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ, दूसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ, तीसरा इंग्लैंड के खिलाफ और आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद उन्होंने अगली पारियों में 104, 213 और 243 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में लगातर तीन शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले कप्तान भी बने। लेखक: श्री हरि अनुवादक: हिमांशु कोठारी