#4 कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज़्यादा दोहरे शतक
वेस्टइंडीज़ के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को भी विराट कोहली ने साल 2017 में नहीं छोड़ा और उनका भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाना का रिकॉर्ड दर्ज था। जिसे विराट कोहली ने साल 2017 में तोड़ दिया। अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहली को साल 2015 में टेस्ट कप्तानी मिली थी। जिसके बाद महज 3 साल में ही विराट कोहली ने ब्रायन लारा का ये काफी पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। कप्तानी के पहले साल विराट कोहली के बल्ले से एक भी दोहरा शतक नहीं निकला। टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के दूसरे साल तीन और कप्तानी के तीसरे साल बैक-टू-बैक तीन दोहरे शतक ठोक कर विराट कोहली ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही बैक-टू-बैक दोहरे शतक लगाने के मामले में विराट कोहली विश्व के सातवें और भारत में विनोद कांबली के बाद दूसरे खिलाड़ी बने। कप्तान के तौर पर दोहरे शतक लगाने के मामले में ब्रायन लारा ने जहां 85 पारियों में 5 दोहरे शतक लगाए तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने 50 पारियां खेलकर अब तक 6 दोहरे शतक लगाएं हैं। वहीं, विराट कोहली की मौजूद फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले सालों में ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है।