साल 2017 में कोहली के बल्ले से टूटे ये 5 'विराट' रिकॉर्ड

F-1

#3 एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज़ 8000 और 9000 रन

F-8 & 9

एकदिवसीय मैचों में विराट कोहली बड़ी तेज़ी के साथ रन बटोरते जा रहे हैं। इसी के साथ विराट कोहली ने साल 2017 में सबसे तेज 8000 रन और उसके बाद 9000 रन पूरे किए। साल 2017 की शुरुआत में विराट कोहली ने 8000 रनों का आंकड़ा भी नहीं छूआ था लेकिन साल खत्म होने तक विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। विराट कोहली से पहले एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 8000 और 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड विराट कोहली ने नाम दर्ज है। साल 2017 में खेले गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अपने 8000 रन पूरे किए थे। विराट कोहली ने 8000 रन पूरे करने में 175 पारियां खेली, जो कि एबी डीविलियर्स से 7 पारियां कम है। एबी डीविलियर्स ने ये रिकॉर्ड साल 2015 में बनाया था। वहीं साल 2017 के फरवरी महीने में एबी डीविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज 9000 रन पूरे किए थे लेकिन साल 2017 के खत्म होते-होते विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और एबी डीविलियर्स को पछाड़ दिया। 9000 रन तक पहुंचने के लिए विराट ने 194 पारियां खेली। इसके साथ ही 200 पारियों के अंदर ही 9000 रन तक पहुंचने के मामले में विराट कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं। विराट ने भी अपने 9000 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे किए।

Edited by Staff Editor