#2 एक कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक
साल 2017 में तो मानो विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्डस् के पीछे हाथ धोकर पड़ गए थे। विराट कोहली एक के बाद एक रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड तोड़े जा रहे थे। इस क्रम में विराट कोहली ने रिकी पॉन्टिंग के एक कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़कर रख दिया। रिकी पॉन्टिंग ने साल 2005 में एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के तौर पर 9 शतक लगाए थे, इसके बाद साल 2017 में विराट कोहली ने रिकी पॉन्टिंग का ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। विराट कोहली के नाम साल 2017 में एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के तौर पर 11 शतक दर्ज हो गए हैं। साल 2017 में विराट कोहली को कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट की कमान मिल गई और पहले साल में ही उन्होंने रिकी पॉन्टिंग का ये 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस साल श्रींलका के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर उन्होंने अपने 10 शतक पूरे किए और अगले मैच में फिर से शतक लगाकर इस आंकड़े को उन्होंने 11 कर दिया। हालांकि विराट कोहली एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी खिलाड़ी के जरिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से एक कदम पीछे ही रह गए। वहीं शतकों के मामले में विराट कोहली ने इस साल रिकी पॉन्टिंग के एकदिवसीय मैचों में लगाए शतकों के मामले में भी उनको पछाड़ दिया है और सचिन तेंदुलकर के बाद अब एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम दर्ज हैं और विराट को बाद रिकी पॉन्टिंग के नाम तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा शतक दर्ज है। हालांकि एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के तौर पर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली फिर भी रिकी पॉन्टिंग से 15 रन पीछे रह गए।