क्रिकेट के खेल में कई शानदार खिलाड़ी हुए हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने खेल की बदौलत सभी को प्रभावित करने में कामयाबी हासिल की है। जिसके बाद कई खिलाड़ियों को उनके संन्यास लेने के बाद भी विश्व क्रिकेट में याद किया जाता है। इन खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़ का नाम भी आता है।
राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक थे। राहुल द्रविड़ एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं जो मुश्किल वक्त में भी टीम के लिए सहारे के रूप में बने रहते थे। राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाजों में शुमार हैं। ऐसे कम ही मौके देखे गए होंगे जब राहुल द्रविड़ का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में न चलता हो। टेस्ट क्रिकेट में अपनी भरोसेमंद पारियों की वजह से राहुल द्रविड़ को दीवार (The Wall) के नाम से भी जाना जाता है।
भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए राहुल द्रविड़ ने कई शानदार पारियों को अंजाम दिया है। इन पारियों की बदौलत राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में नए कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने कई विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। इन रिकॉर्ड में सर्वाधिक कैच, सबसे ज्यादा गेंदों का सामना, क्रीज पर लंबा समय बिताना भी अहम है। वहीं साझेदारियों के मामले में भी भारतीय टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का नाम सबसे आगे है।
आइए जानते हैं राहुल द्रविड़ के जरिए टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए पांच विश्व रिकॉर्ड।