#2 सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर
अपने टेस्ट करियर के दौरान राहुल द्रविड़ ने कई शतकीय पारियां खेली हैं। इसकी बदौलत राहुल द्रविड़ ऐसे पहले क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतकीय पारी को अंजाम दिया है। उनके करियर के दौरान इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत 10 टेस्ट खेलने वाले राष्ट्र थे। राहुल द्रविड़ बिना रुके दीवार की तरह क्रीज पर टिक जाते है और रन स्कोर किया करते थे। इस दौरान वो अपनी पारियों को शतक में भी तब्दील कर दिया करते थे। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक लगाए हैं। वहीं पांच दोहरे शतक भी राहुल द्रविड़ ने अपने नाम किए हैं। राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1996-97 में पहला शतक लगाया था। अपना पहला शतक लगाते हुए राहुल ने 148 रनों की पारी खेली थी। वहीं राहुल द्रविड़ का टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 270 रन है, जो कि उन्होंने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।