टेस्ट क्रिकेट इतिहास में राहुल द्रविड़ के नाम 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड

#3 नंबर तीन पर खेलत हुए सर्वाधिक रन

टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए राहुल द्रविड़ ने ज्यादातर नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी की है। इस दौरान राहुल द्रविड़ मैदान पर टिककर रन स्कोर करते थे। राहुल द्रविड़ के नाम विश्व टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने इस दौरान 10,000 रनों का आंकड़ा भी पार कर दिया। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 286 पारियां खेली और इस दौरान उन्होंने अपने करियर में 13,288 रन स्कोर किए। वहीं टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ ने 219 टेस्ट पारियां खेली हैं और इनमें 10524 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल द्रविड़ की औसत 52.88 की रही। साथ ही राहुल द्रविड़ ने 28 शतक और 50 अर्धशतकीय पारियों को भी अंजाम दिया। 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली सीरीज के अलावा द्रविड़ ने अपने करियर में सबसे ज्यादा नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है। साल 2001 में फॉर्म के गिर जाने से राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने को भी कहा गया था। वहीं उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर 376 रनों की साझेदारी की और मैच जिताऊ पारी खेली और खुद 180 रन स्कोर किए। इसकी बदौलत राहुल द्रविड़ ने नंबर 3 पर वापसी की।