#4 साझेदारी रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में टिककर रन स्कोर करते हुए राहुल द्रविड़ ने कई साझेदारियों को भी अंजाम तक पहुंचाया है। साझेदारियों के मामले में भी राहुल द्रविड़ भरोसेमंद खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई बड़ी और शानदार साझेदारियों के रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार से हैं: 1 - राहुल द्रविड़ के नाम सर्वाधिक साझेदारी के रन दर्ज हैं। उनके नाम रिकॉर्ड 32,039 रन दर्ज हैं। 2 - राहुल द्रविड़ अधिकतम पचास और सौ रनों की साझेदारियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने 50 रन से ज्यादा की 126 साझेदारियां की और 100 रनों से ज्यादा की 88 साझेदारियां की है। 3 - वह सचिन तेंदुलकर के साथ एक रिकॉर्ड में भी भागीदार रहे हैं। दोनों ने इतिहास में किसी अन्य बल्लेबाजों की जोड़ी की तुलना में साझेदारी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने मिलकर 6,920 रन बनाए हैं और इसमें 20 शतक शामिल हैं।