1993 में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था। जहां हैमिल्टन में हुए एक मात्र टेस्ट में जावेद मियांदाद(92) की अगुवाई में पाक ने पहली पारी में 216 रन बनाये थे। मार्क ग्रेटबैच के शतक की मदद से कीवी टीम को 48 रन की बढ़त हासिल हुई। उसके बाद डैनी मोरिसन ने यादगार गेंदबाज़ी करते हुए पाक टीम के 5 विकेट लिये। जिसके चलते कीवी टीम के सामने 127 रन की चुनौती थी। लेकिन वसीम अकरम और वकार युनिस के दिमाग कुछ और ही चल रहा था। दोनों गेंदबाजों ने 5-5 विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड को 93 रन पर आलआउट कर दिया। जिसमें 22 रन अतिरिक्त के थे।
Edited by Staff Editor