फैसलाबाद में हुए इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। गैरी कर्स्टन के शतक की मदद से प्रोटेस ने 239 रन बनाये। अकरम ने इस मैच में 4 विकेट लिए थे। जवाब पाक ने इंजमाम के 96 रन की मदद से 308 रन बनाये। दूसरी पारी में हैन्सी क्रोनिये को छोड़कर बाकी बल्लेबाज़ पाक स्पिन डुओ सक्लेन मुश्ताक और मुश्ताक अहमद को सही से खेल नहीं पाए। पाक के सामने मात्र 146 रन का लक्ष्य था। लेकिन शान पोलक और पैट सिमकॉक्स ने कुछ और ही सोंच रखा था। 23 पर पहला विकेट गवाने वाली पाक टीम 92 रन पर सिमट गयी थी। इस तरह प्रोटेस ने ऐतिहासिक सीरिज जीती।
Edited by Staff Editor