चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 बार बल्लेबाज़ी बुरी तरह विफल रही

न्यूज़ीलैंड(बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग-1953)-35/0 से 100/10

सन 1953 में जब न्यू वांडर्स स्टेडियम बनकर तैयार नहीं हुआ था, तो दक्षिण अफ़्रीकी टीम अपने होम मुकाबले एलिस पार्क, जो एक रग्बी मैदान था। वहां होस्ट किया करता था। इस मैदान पर फीफा वर्ल्डकप भी हो चुका है। प्रोटेस इस मैच को हमेशा याद रखना चाहेंगे। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर 271 रन बनाये थे। जवाब में कीवी टीम 187 रन पर आलआउट हो गयी। लेकिन प्रोटेस टीम की दूसरी पारी 148 रन पर सिमट गयी। जिसमें जॉन रीड और मैकगिबन ने शानदार गेंदबाज़ी की थी। इस तरह कीवी टीम को 233 रन का लक्ष्य मिला था। 35 तक मेहमान टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा था। लेकिन उसके बाद कीवी टीम तिहरे अंक तक भी नहीं पहुँच पायी।

App download animated image Get the free App now