70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज दुनिया की सबसे दबंग टीम मानी जाती थी। लेकिन उसके बाद कैरेबियाई टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है। उस वक्त उनके पास कर्टली एम्ब्रोस और कोर्टनी वाल्श जैसे गेंदबाज़ हुआ करते थे। सन 1994 में इंग्लैंड विंडीज के दौरे पर आई हुई थी। पोर्ट ऑफ़ स्पेन में रिची रिचर्डसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। मेजबान टीम 252 पर आलआउट हो गयी। जवाब में इंग्लैंड ने 328 रन बनाये। ग्राहम थोर्प ने 86 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उसके बाद विंडीज की दूसरी पारी में शिवनारायण चंद्रपाल के अर्धशतक की मदद से 269 पर जाकर सिमटी। इस तरह इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 194 के लक्ष्य को हासिल करना था। लेकिन कर्टली एम्ब्रोस ने 6 और वाल्श ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को 46 रन की हार की तरफ धकेल दिया।