विदेशी धरती पर भारतीय टेस्ट टीम के 5 सबसे ख़राब बल्लेबाज़ी प्रदर्शन

# 2 पर्थ, ऑस्ट्रेलिया - 2012

भारत ने 161 और 171 रन बनाए 2011/12 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की एक ख़राब शुरुआत रही थी। 2011 में इंग्लैंड में 4-0 से हारने के बाद, भारत श्रृंखला में 2-0 से पीछे (दो टेस्ट के बाद) था। तीसरा टेस्ट वाका (पर्थ) में था। ऑस्ट्रेलिया द्वारा बल्लेबाजी के लिये बुलाये जाने के बाद, भारत ने पहले दिन एक ख़राब शुरुआत की और एक समय 63/4 पर खुद को पाया। लेकिन वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली के बीच 68 रनों की साझेदारी ने पारी को मजबूत कर दिया। हालांकि, जब कोहली 44 रन पर आउट हो गए, तो फिर विकेटो की पतझड़ लग गयी और 161 रन पर मेहमान टीम आउट हो गयी। चार तेज गेंदबाजों (रायन हैरिस, बेन हिल्फेनहॉस, पीटर सिडल और मिचेल स्टार्क) ने विकेट हासिल किये। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वॉर्नर ने 180 रन बनाकर उन्हें 389 के स्कोर तक पहुँचाया।पहली पारी के स्कोर के आधार पर 228 रनों से पीछे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों की असफलता का दौर जारी रहा और वे दूसरी पारी में भी 171 रन पर ऑल आउट हो गए जिससे ऑस्ट्रेलिया को पारी की विजय मिली और 3-0 से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में जीत हासिल की। केवल विराट कोहली ने इस मैच में कुछ संघर्ष दिखाया और उन्होंने दो पारी में 44 और 75 रन बनाए थे।

App download animated image Get the free App now