एकदिवसीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में कभी न भूलने वाली 5 हार

#4 2007, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ (नेटवेस्ट सीरीज़ 7 वां वनडे)

वर्ष 2007, भारत के लिए उतार-चढाव भरा वर्ष रहा था और विशेष रूप से राहुल द्रविड़ के लिए। विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, जहां भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गयी थे। लेकिन इसके बाद भारत ने 21 वर्षों के बाद इंग्लैंड में एक टेस्ट श्रृंखला जीती। एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड और भारत दोनों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और 7-मैच की श्रृंखला 3-3 पर रुकी थी। आखरी मैच में भारत ने टॉस जीता और लॉर्ड्स में पहले बल्लेबाजी की। भारतीय बल्लेबाजों में से कोई भी अपनी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदल नही पाया और भारत महज 187 पर ही ढेर हो गया था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रन बनाये थे। जेम्स एंडरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और दिमित्री मस्केरनहास ने मिलकर 8 विकेट लिए । आरपी सिंह ने भारत के लिये कुछ उम्मीदें जगाते हुए पारी के दूसरे ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन इयान बेल (36), केविन पीटरसन (71 *) और पॉल कॉलिंगवुड (64 *) ने इंग्लैंड को जीत दिला दी और सीरीज 4-3 जीत ली।