भारत–ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई 5 सबसे खराब लड़ाईयां

#2 माइकल स्लेटर ने की बदजुबानी
slater

2001 का मुंबई टेस्ट बिल्कुल ही एक तरफा रहा, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को धो डाला। लेकिन एक वाकये ने खेल का मजा किरकिरा कर दिया। राहुल द्रविड़ ने पुल शॉट खेला, मिस्टाइम होने की वजह से गेंद हवा में चली गई, जिसे माइकल स्लेटर ने डाइव लगाकर लपक लिया। द्रविड़ कैच से संतुष्ट नहीं थे। इसलिए वह क्रीज पर रुके रहे। पूर्व अंपायर एस वेंकटराघवन ने भी उन्हें नॉटआउट करार दिया। टीवी रिप्ले भी यही बता रहे थे कि स्लेटर के दावों से उलट इस कैच को लेकर कुछ शंकाएं थीं। इन सबके बीच स्लेटर अपना आपा खो बैठे और अंपायर से बहस करने लगे। इसके बाद उन्होंने द्रविड़ के साथ गाली-गलौज भी की। इस हरकत के लिए स्लेटर पर जुर्माना लगाया गया। स्लेटर को इसके लिए द्रविड़ से माफी भी मांगनी पड़ी।