#1 आरपी सिंह(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स)
सीएसके को आखरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। विराट कोहली ने बॉल आरपी सिंह को दी। रवीन्द्र जडेजा ने पहली दो बॉलों पर एक चौक्का और छक्का लगा दिया। अंत में एक बॉल पर दो रन चाहिए थे। इस बार भी जडेजा स्ट्राइक पर थे और आरपी सिंह की एक बॉल पर वो थर्ड मैन पर कैच आउट हो गए और वो एक रन भी ले चुके थे, आरसीबी के समर्थकों ने खुशी मानना शुरू कर दिया, लेकिन अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दिया, और आरसीबी इस मैच को हार गई। लेखक-सचनीत बजाज, अनुवादक-नितीश उनियाल
Edited by Staff Editor