5 सबसे ख़राब दिखने वाली क्रिकेट जर्सियां

jamaica-1472302082-800

क्रिकेट ऐसा खेल है जिसके चाहने वालों में 8 साल से 80 साल तक की उम्र वाले फैन्स हैं। बहुत से ऐसे दीवाने फैन हैं जो अपने पसंदीदा क्रिकेटर के नाम का टैटू और उनकी हेयरस्टाइल तक फॉलो करते हैं। लेकिन अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन करने का सबसे मशहूर तरीका टीम की जर्सी पहनना होता है। फैन्स इसे बड़े ही गर्व के साथ पहनते हैं। इससे वह खुद को अपनी टीम औरआइकॉन से जोड़ने में सफल होते हैं। लेकिन कई बार ये जर्सियां आपको आकर्षित नहीं करती हैं। इसकी वजह इन जर्सियों का डिजाईन और रंग होता है। यहां ऐसी ही 5 जर्सियों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिसे शायद ही फैन्स पहनना पसंद करें:

Ad

#5 जमैका तलावाज़

सीपीएल की मौजूदा चैंपियन जमैका तलावाज़ की जर्सी में जो पीला पैंट है उसे पहनने को इसके डाई हार्ड फैन भी दो बार जरुर सोचेंगे। हैरानी की बात है कि इस टीम में कुमार संगकारा और क्रिस गेल जैसे धुरंधर हैं फिर भी ये टीम इतनी ख़राब आउटफिट में नजर आती है। जर्सी में चटक काला रंग और हरे रंग का शेड है, जो वेस्टइंडीज के मौसम में पहनने लायक नहीं है। लेकिन इस सबके बावजूद इस टीम ने दो बार ख़िताब जीता है। इसलिए कोई भी खिलाड़ी इसकी शिकायत नही करते है। इसलिए टीम हर सीजन में इसी रंग में मैदान पर उतरती है। #4 रॉयल चैलेंजर बंगलौर (हरी जर्सी) 144466640 विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की वैसे तो लाल रंग की जर्सी में नजर आती है। लेकिन सीजन में एक मैच में टीम हरी जर्सी पहनती है। हालांकि ये आरसीबी के गो ग्रीन अभियान को समर्थन जताने के लिए टीम पहनती है। लेकिन ये रंग आंखो को उतना पसंद नहीं आता है। खिलाड़ी जब फील्डिंग कर रहे होते हैं, तो घास में लोगों को कम दिखते हैं। ऐसे में अगली बार आरसीबी कुछ अलग तरह के हरे रंग की जर्सी में नजर आएगी। जो उन्हें आईपीएल में खिताबी जीत भी दिलाये। #3 जर्मनी क्रिकेट टीम germany-cricket-team-1472302638-800 फुटबॉल की विश्व चैंपियन जर्मनी को लोग अच्छी जर्सी में ही देखना पसंद करेंगे। हालांकि क्रिकेट जर्मनी में इतना लोकप्रिय खेल नहीं है, लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट टीम की जर्सी बनाने वाली कंपनी को गाढ़े लाल और पीले के बजाय और ज्यादा समय लेकर जर्मनी की जर्सी डिजाईन करनी चाहिए थी। उनके लिए जिन्हें ये पता है कि जर्मनी की क्रिकेट टीम है, उन्हें ये जरुर पता होना चाहिए कि जर्मनी की टीम आईसीसी से 1999 से जुड़ी हुई है। जर्मनी की टीम ने निचले स्तर के वर्ल्ड क्रिकेट लीग में भी भाग ले चुकी है। ऐसे में अगर टीम अपने जर्सी का रंग बदले तो हो सकता है उनके भाग्य भी बदल जाएं। #2 चेन्नई सुपरस्टार (आईसीएल) chennai-superstars-1472302970-800 बीसीसीआई की बागी क्रिकेट लीग आईसीएल की टीम चेन्नई सुपरस्टार की जर्सी काफी ख़राब थी। उनके आउटफिट में गुलाबी, हरा और ग्रे रंग के सितारे बने हुए थे। इसके बाद खिलाड़ी मैरून रंग की टोपी पहनते थे। इसके बाद तो जर्सी और ज्यादा ख़राब लगने लगती थी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी माइकल बेवन भी इस जर्सी में नजर आते थे। इसके बावजूद भी टीम ने पहले दो सीजन में जीत हासिल की थी। #1 वेस्टइंडीज (वर्ल्ड सीरीज 1979-1980) pink-west-indies-1472303272-800 वेस्टइंडीज टीम की ये जर्सी इस लिस्ट में सबसे ख़राब जर्सियों में शीर्ष पर है। 1979-80 में हुए वर्ल्ड सीरीज में विंडीज की टीम ने भाग लिया था। तब डे-नाईट मैच की शुरुआत हुई थी, उस वक्त फैन्स को गुलाबी स्ट्रिप वाली विंडीज की जर्सी काफी खराब लगी थी। जिससे लोग उनके क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे थे। जर्सी के पीच का आईडिया इस कैरेबियाई टीम के समुद्री जन्तुओं की विविधता को ध्यान में रखकर बनाया गया था। लेकिन ये गुलाबी जर्सी उनके लिए काफी नुकसानदेह साबित हुई। कमेंटेटर टोनी कोज़ियर ने तब इस जर्सी को लेकर एक विवादित टिपण्णी कर दी थी। उन्होंने कहा, “इस रंग में कैरेबियाई टीम में होमोसेक्सुअल की संख्या ज्यादा होना दर्शाता है।” उस वक्त जब विंडीज के तेज गेंदबाज़ गेंद फेंकने के लिए दौड़ते थे, तो लोगों को काफी बुरा लगता था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications