Ad
विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की वैसे तो लाल रंग की जर्सी में नजर आती है। लेकिन सीजन में एक मैच में टीम हरी जर्सी पहनती है। हालांकि ये आरसीबी के गो ग्रीन अभियान को समर्थन जताने के लिए टीम पहनती है। लेकिन ये रंग आंखो को उतना पसंद नहीं आता है। खिलाड़ी जब फील्डिंग कर रहे होते हैं, तो घास में लोगों को कम दिखते हैं। ऐसे में अगली बार आरसीबी कुछ अलग तरह के हरे रंग की जर्सी में नजर आएगी। जो उन्हें आईपीएल में खिताबी जीत भी दिलाये।
Edited by Staff Editor