वेस्टइंडीज टीम की ये जर्सी इस लिस्ट में सबसे ख़राब जर्सियों में शीर्ष पर है। 1979-80 में हुए वर्ल्ड सीरीज में विंडीज की टीम ने भाग लिया था। तब डे-नाईट मैच की शुरुआत हुई थी, उस वक्त फैन्स को गुलाबी स्ट्रिप वाली विंडीज की जर्सी काफी खराब लगी थी। जिससे लोग उनके क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे थे। जर्सी के पीच का आईडिया इस कैरेबियाई टीम के समुद्री जन्तुओं की विविधता को ध्यान में रखकर बनाया गया था। लेकिन ये गुलाबी जर्सी उनके लिए काफी नुकसानदेह साबित हुई। कमेंटेटर टोनी कोज़ियर ने तब इस जर्सी को लेकर एक विवादित टिपण्णी कर दी थी। उन्होंने कहा, “इस रंग में कैरेबियाई टीम में होमोसेक्सुअल की संख्या ज्यादा होना दर्शाता है।” उस वक्त जब विंडीज के तेज गेंदबाज़ गेंद फेंकने के लिए दौड़ते थे, तो लोगों को काफी बुरा लगता था।