#2 उस्मान ख़्वाजा: ऐशेज़ 2013, तीसरा टेस्ट, ओल्ड ट्रैफ़र्ड इस बार DRS का फ़ैसला ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गया। 2013 ऐशेज़ का ये तीसरा टेस्ट मैच था, ग्रेम स्वान की एक गेंद ख़्वाजा के बल्ले को छकाती हुई विकेटकीपर मैट प्रॉयर के दस्तानों में गई और एक ज़ोरदार अपील के बाद फ़ील्ड अंपायर टोनी हिल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को आउट करार दिया। उस्मान ख़्वाजा को यक़ीन था गेंद ने बल्ले को नहीं छुआ है, उन्होंने तुरंत ही DRS ले लिया, हॉट स्पॉट पर भी कोई निशान नहीं दिखा। लेकिन तीसरे अंपायर कुमार धर्मसेना ने उस्मान ख्वाजा को आउट दे दिया, जिसने ख्वाजा के साथ साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी अचंभित कर दिया था। DRS के इस ख़राब फ़ैसले से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भी निराश हो गए और उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि क्रिकेट इतिहास के सबसे ख़राब फ़ैसलों में से एक ये भी था।