DRS के 5 ऐसे ख़राब फ़ैसले जिसने मैच का नतीजा बदल डाला

3500-1468815023-800

#3 केमार रोच: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज़, 2009, पर्थ 1182762-1x1-700x700-1468815104-800 ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच एक बेहद रोमांचक मैच चल रहा था, पर्थ में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 35 रनों की ज़रूरत रह गई थी। लेकिन तभी कैरेबियाई बल्लेबाज़ केमार रोच को फ़ील्ड अंपायर बिली बॉडन ने विकेट के पीछ कैच आउट करार दे दिया था। केमार रोच अपनी जगह पर खड़े रहे और उन्होंने DRS का इस्तेमाल किया, तीसरे अंपायर असद राउफ़ को इस बेहद नाज़ुक मौक़े पर फ़ैसला करना था। हॉट स्पॉट में कहीं भी बल्ले पर गेंद लगने का निशान नज़र नहीं आया, लेकिन राउफ़ को लगा कि बल्लेबाज़ को आउट देने के लिए सबूत पर्याप्त हैं और उन्होंने आउट दे दिया। रोच के ख़िलाफ़ गए इस ख़राब फ़ैसले ने वेस्टइंडीज़ को ऑस्ट्रेलिया पर एक रोमांचक जीत से महरूम कर दिया था।